– पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस बीच चौटाला परिवार ने साफ किया है कि शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया जाएगा। ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
इसके बाद तीन बजे तेजा खेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से चौटाला के निधन के बाद जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक स्वरूप तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाता है। 21 दिसंबर को चौटाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश में एक दिन का सरकारी अवकाश रहेगा। इसके अलावा प्रदेश में 22 दिसंबर तक सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे और किसी प्रकार का सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार सिरसा के जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अंतिम रस्मों के संबंध में होने वाले आयोजनों की निगरानी करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा