Delhi

तीन दिवसीय कौशल, स्टार्टअप और उद्यमिता एक्सपो एवं इंडिया मशरूम डेज ’24’ का आगाज

दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग द्वारा तीन दिवसीय कौशल, स्टार्टअप और उद्यमिता एक्सपो एवं इंडिया मशरूम डेज ’24’ की शुक्रवार को शुरूआत हुई ।

इसका आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, उधमोदय फाउंडेशन और इंडस्ट्री पार्टनर मिल्की वे कंपनी लिमिटेड के सहयोग से किया गया । आयोजन में भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे ।

इस आयोजन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया । सचदेवा ने कहा कि भारत के लोगों के पास कौशल की कमी नहीं है, बल्कि जरूरत कौशल को तराशने की है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र हर क्षेत्र में विशेष करने के साथ उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है ।

एक्सपो में दिल्ली विश्वविद्यालय और विभिन्न कॉलेजों के सहयोग से एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मशरूम की खेती में अनूठी प्रगति और कौशल का प्रदर्शन किया गया है ।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top