जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में बुधवार प्रातः शुभ मुहूर्त में गणपति प्रभु के समक्ष ध्वज पूजन कर मंदिर के शिखर पर मंदिर महंत पंडित जय शर्मा एवं युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने स्थापित किया ।
यहाँ दो दिन पांच और छह सितम्बर को गजानन्द जी का परंपरागत महंत परिवार द्वारा चौला व श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के पट छह सितम्बर की शाम पांच बजे तक मंगल रहेंगे। बाहर जगमोहन में गणपति का चित्र विराजित कर पूजा अर्चना की जाएगी ।
छह सितम्बर की शाम पांच बजे से गणपति के नवीन श्रृंगार सहित विशेषरूप से बनाई गई। लहरिया पौषाक व साफा धारण करवाकर असंख्य मोदकों की झाँकी सजाई जाएगी। मेहंदी पूजन कर सौभाग्यदायक मेहंदी व नवीन चौले की सुख-समृद्धिकारक सिन्दूर भक्तजनों में वितरित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)