
नैनीताल, 7 मई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी और जागरूकता को लेकर तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के प्रशिक्षक डॉ.अंकुर भटनागर और पंकज भट्ट, दीक्षा पंत सहित अनेक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। बताया गया है कि संगोष्ठी आगामी दो दिनों तक स्टॉक मार्केट की तकनीकी जानकारी और निवेश संबंधी दिशा-निर्देशों पर केंद्रित रहेगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा और विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रो.चित्रा पांडे ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, प्रो.गिरीश रंजन तिवारी, डॉ.आरती पंत, डॉ.विजय कुमार, डॉ.शशि पांडे, डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.शिवांगी चन्याल, डॉ.सरोज पालीवाल, डॉ.ईरा उपाध्याय, डॉ.ममता जोशी लोहुमी, डॉ.विनोद जोशी, डॉ.गौतम रावत और रितिशा शर्मा सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
