Uttar Pradesh

अटलजी की सौवीं जयंती पर मुक्त विवि में त्रिदिवसीय कार्यक्रम 23 से

अटलजी

–काव्य पाठ, राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ही होगी अटल प्रतिमा की स्थापना

प्रयागराज, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्मोत्सव पर 23 से 25 दिसम्बर तक त्रिदिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें काव्य पाठ, राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ही अटल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

यह जानकारी पीआरओ डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को सायं 3 बजे से हिन्दुस्तानी एकेडमी एवं मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि डीआईजी रेंज सीआरपीएफ प्रयागराज सुनीत राय होंगे तथा अध्यक्षता उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे। अटल की स्मृति में आयोजित काव्य संध्या में काव्य पाठ होगा।

उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में अपराह्न 3 बजे लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित है। जिसके मुख्य अतिथि मिथिलेश नारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उप्र, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि राधाकांत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, उप्र प्रयागराज होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो सत्यकाम कुलपति करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेई सुशासन पीठ के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि 25 दिसम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं अटल द्वारा रचित चुनी हुई कविताएं नामक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन होगा तथा कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन सम्बंधी घोषणा कुलपति प्रो सत्यकाम करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top