Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में आयोजित होगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता

सीएसजेएमयू में आयोजित होगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के तत्वाधान में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 फरवरी में किया जाएगा। जिसमें भारत के प्रमुख विधिक संस्थानों से 70 अधिक छात्र-छात्रायें हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति राजेश बिंदल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी शनिवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को विधिक क्षेत्र में कौशल विकास एवं व्यावसायिक परिपक्वता के संबंध में एक अनूठा मंच प्रदान करना व उन्हें नवीन प्रौद्योगिकियों एवं डीपफेक जैसी तकनीकों से होने वाले अपराधों का सामना करने के लिए तैयार करने के लिए एक आभासी न्यायिक वातावरण प्रदान करना है। राष्ट्रीय स्तर की मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित ही एक मील का पत्थर साबित होगा, साथ ही साथ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त विधि महाविद्यालयों को दिशा-निर्देशित करने वाला कदम भी होगा।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित है, जोकि एक प्रखर वक्ता एवं कुशल शासक थे। हमें उनके आदर्शों पर चलकर इस संस्थान को ऊँचाइयों पर ले जाना है।

विभाग के निदेशक डॉ० शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रतियोगिता विधि के छात्रों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण शैक्षिक गतिविधि है। जो उन्हें न्यायालय की कार्यप्रणाली और कानूनी प्रक्रियाओं को समझने का अवसर प्रदान करती है। मूट कोर्ट में भाग लेने से छात्रों को कानून के व्यावहारिक पक्ष को समझने का मौका मिलता है। मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं छात्रों की गहन कानूनी शोध करने और जटिल कानूनी मुद्दों पर तर्क विकसित करने में मदद करती हैं। यह उनके कानूनी शोध और लेखन कौशल को प्रखर बनाती है। उन्होंने विजेताओं को मिलने वाले पुरस्कार के बारे में भी बताया जिसकी जानकारी इस प्रकार है। 51,000/- रूपये के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट, रनर अप टीम को 21,000/- रूपये के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट, सर्वश्रेष्ठ वक्ता को 5,100/- रूपये के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता को 5,100/- रूपये के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट एवं सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल को 5.100/- रूपये के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top