कोरबा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) कोरबा और बिलासपुर इकाई ने 27 से 29 दिसंबर 2024 तक गुरुघासीदास नेशनल टाइगर रिजर्व, सोनहुत, छत्तीसगढ़ में 3 दिन और 2 रात के ट्रैकिंग और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला ने किया। कोरबा, रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और कबीरधाम के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान, सदस्यों ने चिरमिरी का दौरा किया, भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया और मनेंद्रगढ़ में अमृतधारा और गौरघाट का दौरा किया। इसके अलावा, उन्होंने हसदेव उदगम स्थान, ग्राम मेंड्रा कला, सोनहुत का दौरा किया और गुरु घासीदास राष्ट्रीय बाघ अभयारण्य में प्रवेश किया। इस दौरान, सदस्यों ने गोपद नदी में 3 किलोमीटर की नदी यात्रा की और टिडिया बांध का दौरा किया। उन्होंने प्राचीन मंदिर मां गंगी रानी एवं नागेश्वर महादेव बीजाधुर के दर्शन भी किए।
कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार काे सदस्यों ने झुमका बांध, कोरिया पैलेस और खड़गवां महामाया मंदिर का दौरा किया। सदस्यों को आश्चर्य हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य का कोरिया जिला कई अनछुए स्मारकों और वन क्षेत्र से समृद्ध है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी