



जौनपुर,10 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का सोमवार को आगाज हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह , जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है तथा हमें भी उनकी प्रतिभा को देखने का अवसर मिल रहा है। इसके माध्यम से पौराणिक स्थानों की भी जानकारी होती है। उन्होंने इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने में उन्होंने जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी।
वहीं एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि जौनपुर महोत्सव विगत कई वर्षों से हो रहा है। लेकिन इस वर्ष जौनपुर महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी का आगमन हो रहा है। उस दिन अधिक से अधिक संख्या में आकर मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सौभाग्य है कि आज यहां उपस्थित होने का मौका मिला है। जौनपुर महोत्सव में 1001 वर वधू को मुख्यमंत्रीजी अपना आशीर्वाद देने जनपद में पधारेंगे। जो इस महोत्सव को अन्य महोत्सव से अलग करेगा। यह महोत्सव सभी का है। लोग अपने परिवार के साथ आए और महोत्सव का आनंद ले।
इस मौके पर राज्य मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजन, प्रमोद मिश्रा, जय प्रकाश, रमाकांत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अनिल सिंह, तीर्थराज, सुरेश यादव, मुकेश कुमार, देवमणि, प्रगति कुमार सिंह आदि सहित अन्य के साथ ही जनपद के कला, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
