मोरीगांव (असम), 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुवार से तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों के साथ जगीरोड के जोनबिल किनारे ऐतिहासिक गोभा देवराजा का जोनबिल मेला आयोजित किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध विनिमय परंपरा वाले इस मेला के आयोजन समिति ने मेले की तैयारी पूरी कर ली है।
पहाड़ी उत्पादित कृषि सामग्री लेकर कार्बी आंगलोंग और मेघालय के सैकड़ों गांवों से लोग मेले में शामिल होने आने लगे हैं। साथ ही मेले में कुत्तों की लड़ाई और सामूहिक मछली पकड़ने की परंपरा का आयोजन होगा।
मेले के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मध्य असम के 22 तिवा राजाओं को मुख्यमंत्री डॉ सरमा राजभत्ता प्रदान करेंगे।
मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को ऐतिहासिक विनिमय परंपरा का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन मोरीगांव के विधायक रमाकांत देउरी करेंगे।
मेला आयोजन की तैयारियां बीते एक माह से चल रही है। असम सरकार के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका इस मेले की तैयारी का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। मेले में भाग लेने के लिए असम तथा देश के विभिन्न स्थानों से लोग पहुंच रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश