
जम्मू, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) द्वारा जम्मू और कश्मीर जिमनास्टिक एसोसिएशन (जेकेजीए) के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय जिमनास्टिक एरोबिक जज कोर्स, एमएएम स्टेडियम स्थित जिमनास्टिक अकादमी में संपन्न हुआ। यह कोर्स जीएफआई द्वारा नामित वाई. रंजन सिंह (कोर्स एक्सपर्ट) और तेजिंदर सिंह (कोर्स कोऑर्डिनेटर) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। पूरे भारत से 39 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में निष्पक्ष और मानकीकृत जजिंग सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक फेडरेशन (एफआईजी) के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेकेजीए की अध्यक्ष किरण वातल ने इस तरह के क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कोर्स में एरोबिक जिम्नास्टिक की निर्णायक तकनीकों, नियमों और विनियमों में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्राप्त हुए जिससे वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। वातल ने इस बात पर जोर दिया कि इस आयोजन ने जम्मू-कश्मीर में कुशल जजों का एक समूह बनाने में मदद की है जो इस क्षेत्र में जिम्नास्टिक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से भागीदारी की भी सराहना की और प्रतिभागियों की उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
