HEADLINES

तीन दिवसीय गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल 7 फरवरी से हाेगा शुरू

গুৱাহাটী প্ৰেছ ক্লাবত সংবাদমেল সম্বোধন কৰি এছিয়ান ফিল্ম ফেষ্টিভেলৰ বিষয়াসকলে।

– गुवाहाटी में दिखेगी एशियाई सिनेमा की चमक

गुवाहाटी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहुप्रतीक्षित गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल (जीएएफएफ) 2025 का आयोजन इस बार 7 से 9 फरवरी, 2025 तक गुवाहाटी के ऐतिहासिक ज्योति चित्रबन फिल्म स्टूडियो में होने जा रहा है। फिल्म प्रेमियों, रचनाकारों और फिल्म उद्योग के पेशेवरों के लिए यह तीन दिवसीय महोत्सव एशियाई सिनेमा की उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रचनात्मक संवाद का एक अनोखा मंच हाेगा।

फेस्टिवल का शुभारंभ ईरानी फिल्म ‘इन द आर्म्स ऑफ द ट्री’ से होगा, जिसे प्रसिद्ध निर्देशक बाबाक खाजेपासा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म जीएएफएफ के पहले संस्करण के लिए एक प्रेरणादायक शुरुआत करेगी। इस फेस्टिवल का समापन फिल्म ‘माय मेलबर्न’ से हाेगा, जिसे इम्तियाज अली, रीमा दास, ओनिर और कबीर खान ने निर्देशित किया है।

इस फेस्टिवल के लिए एशिया के विभिन्न देशों जैसे ईरान, नेपाल, उज़्बेकिस्तान, कज़ाकिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, अज़रबैजान, फिलीपींस, श्रीलंका और तुर्की की 200 से अधिक फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। साथ ही, उत्तर-पूर्व भारत की फिल्मों के लिए विशेष प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जैसी श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा।

गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में फेस्टिवल की मानद निदेशक मोनिता बोरगोहाईं ने कहा, “जीएएफएफ 2025 एशिया की समृद्ध कहानी कहने की परंपराओं का एक शानदार उत्सव बनने जा रहा है। हमने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने और फिल्म निर्माताओं को प्रेरित करने वाली फिल्मों का सावधानीपूर्वक चयन किया है। हर फिल्म को एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से चुना गया है, जो संस्कृतियों को जोड़ते हुए सार्थक संवाद को प्रोत्साहित करेगी।”

तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित पैनल चर्चाओं और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जो रचनात्मक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगा। यह फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और सिने-प्रेमियों को नेटवर्किंग और भविष्य की परियोजनाओं की संभावनाओं को तलाशने का अवसर देगा।

गुवाहाटी के लोगों से इस महोत्सव में भाग लेने की अपील करते हुए, फेस्टिवल के मानद कार्यक्रम निदेशक किशोर कुमार शर्मा ने कहा, “यह सिनेमा प्रेमियों के लिए एशिया की बेहतरीन सिनेमाई कृतियों का आनंद लेने का शानदार मौका है। जीएएफएफ 2025 असम के केंद्र में रहते हुए दुनियाभर की विविध संस्कृतियों, कहानियों और कलात्मक अभिव्यक्तियों का अनुभव कराने के लिए तैयार है।”

अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्रीलंकाई फिल्म निर्माता प्रसन्ना विथानगे मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस फेस्टिवल को और अधिक प्रतिष्ठित बनाने के लिए, प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और फेस्टिवल सलाहकार श्रीनिवास संथानम, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म समीक्षक और फिल्म निर्माता उत्पल बोरपुजारी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मंजू बोरा, और प्रमुख फिल्म समीक्षक, संगीत पत्रकार और संपादक डाल्टन क्रिस्टोफर फेस्टिवल के पहले संस्करण का हिस्सा होंगे।

प्रसिद्ध और उभरते हुए फिल्म निर्माताओं की रचनात्मकता और कथानकों का जश्न मनाते हुए, गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल का यह उद्घाटन संस्करण एशियाई सिनेमा के लिए वैश्विक प्रशंसा को प्रोत्साहित करते हुए एक प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन बनने का लक्ष्य रखता है। फेस्टिवल में पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए gaff.co.in पर संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top