-डीसी प्रीति ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
कैथल, 9 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कैथल में सोमवार को भाई उदय सिंह किला परिसर में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। डीसी प्रीति ने गीता जयंती पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली और रिबन काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सदमार्ग परिवार की ओर से डा. मनोज कुमार की अगुवाई में विधि विधान के साथ हवन किया गया। जिसमें विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण कर सर्व मंगल की कामना की। यजमान के रूप में ब्रह्म कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष चंद्र शशी शर्मा सह पत्नी यज्ञ में शामिल हुए।
हवन यज्ञ के बाद डीसी प्रीति ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता एक अध्यात्मिक ग्रंथ है, जिसमें जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में निहित है। भारतीय संस्कृति में गीता का स्थान सर्वोच्च है। गीता का उपदेश जहां नीति एवं नियमों का ज्ञान करवाता है, वहीं हमें कर्म योगी बनने का संदेश देता है। भारत में ही नहीं, अपितू पूरे विश्व में गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह सहित प्रत्येक जिले में गीता जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। कैथल में आयोजित तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई है। गीता जयंती महोत्वस को भव्य ढंग से सजाया गया है।
मुख्य मार्ग पर स्वागत करते हुए भव्य प्रवेश द्वार से ही अध्यात्मिक अनुभूति होती है। जहां फूलों व लाईटों से पंडाल को सजाया गया है, वहीं पूरे परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया है। ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए बच्चों ने खूब आनंद लिया। छोटे बच्चों के लिए झूले का प्रबंध भी किया गया। दीवार के साथ महान विभूतियों के गीता को लेकर विचार को व्यक्त करते हुए गीता प्रदर्शनी लगाई है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षणाधीन अंकिता पुवार, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, रेडक्रास सोसायटी सचिव रामजी लाल, ईओ कुलदीप मलिक, समाजसेवी एडवोकेट दिनेश पाठक, एडवोकेट अशोक गोयल, बीरबल दलाल, सतपाल गुप्ता, महेंद्र लुथरा, प्रवीन थरेजा समेत अनेक लाेग माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज