Madhya Pradesh

रीवा में आज से लगेगा तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

– उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से गंभीर रोगियों को मिलेगी नि:शुल्क जाँच और उपचार की सुविधा

रीवा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में उपचार सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उनके प्रयासों से रीवा में दूसरी बार गंभीर रोगियों की जाँच और उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज (गुरुवार) सुबह 11.30 बजे करेंगे। यह तीन दिवसीय शिविर 31 अगस्त तक कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा श्री अरविंदो अस्पताल इंदौर द्वारा किया जा रहा है। इसमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुख कैंसर, डायबिटीज, ह्मदय रोग तथा अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की नि:शुल्क जाँच और उपचार अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी। इन्हें सहयोग देने के लिए मेडिकल कालेज के डॉक्टर तथा चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे। इस सुपर स्पेशलिटी जाँच शिविर में शिशुओं के गंभीर रोगों की जाँच और उपचार किया जाएगा। शिविर में विकासखण्डों में स्क्रीनिंग के बाद पंजीकृत रोगियों की जाँच की जाएगी। शिविर स्थल पर भी रोगियों के पंजीयन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top