बेतिया, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना,बेतिया में तीन दिवसीय आवासीय चंपारण विभाग के आचार्यों का सम्मेलन आरंभ हुआ। इस सम्मेलन में विभाग के 6 संकुलों के 41 विद्यालयों के 495 शिक्षक समेत कुल 600 लोग भाग ले रहे है।
शुक्रवार को उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. आर. के चौधरी ने बताया कि आज के आचार्य किस प्रकार इस सम्मेलन से अपनी दक्षता को विकसित कर सकते है। प्रो चक्रवर्ती ने बताया कि यह सम्मेलन एक प्रकार से ओरियंटेशन या रिफ्रेशर कोर्स है।डॉ पूर्णिमा बाला श्रीवास्तव ने कि शिक्षा जगत आज एक चौथाई महिलाए है जो यह दर्शाता है कि मातृ शक्ति का विकाश हो रहा है। स्थानीय महर्षि बाल्मीकि छात्रावास अधीक्षक नरेंद्र कुमार कार्यक्रम की सफलता के लिए तत्पर दिखे।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया। प्राथमिक खंड के प्रभारी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के व्यवस्था की जानकारी दी। स्थानीय आचार्य-आचार्या लखींद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, राज किशोर प्रसाद, राम नरेश सिंह,पवन जी, जितेंद्र गुप्ता, जय किशोर सिंह, ब्रजेश मिश्र,प्रवीण श्रीवास्तव, राजकुमार रविन्द्र सिंह, वंदना पांडे, शिल्पी वर्मा मनोज कुमार सिंह,राजेश मिश्र, शशांक , त्रिपुरारी एवं अन्य कार्यक्रम व्यवस्था में व्यस्त दिखें। चंपारण विभाग के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य जैसे वाणी कांत झा, प्रियंका प्रीति, लालाबाबू राय, संत कुमार वर्मा, सत्यप्रकाश मिश्र को विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रमुख के रूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक