गोपेश्वर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का बुधवार को समापन हो गया है। खेल महाकुंभ के अन्तिम दिवस पर अंडर 20 के बालक, बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताओं की गई।
अन्तिम दिवस पर अंडर 20 के बालक वर्ग और बालिका वर्ग की दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित प्रतियोगिता की गई, जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सायल प्रथम, अतुल द्वितीय, शुभम रौतियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में दिव्यांशु प्रथम, आयुष द्वितीय और बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक समन्वयक और युवा कल्याण अधिकारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने तीन दिनों तक चलने वाले खेल महाकुंभ में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम खेल प्रतियोगिताओं का सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त, खेल समन्वय अनुप सिंह रावत, विजय सिंह, रमेश चौधरी, विनोद सजवाण, अंजन नेगी, सतीश कुमार, प्रमोद असवाल, विक्रम कठैत, मनबरसिंह, ताजबरसिंह राणा आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल