Uttar Pradesh

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की तीन दिवसीय एनुअल जनरल मीटिंग 26 से मुरादाबाद में

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन  एनआरएमयू की तीन दिवसीय एनुअल जनरल मीटिंग 26 से मुरादाबाद में

मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) ने अब वार्षिक अधिवेशन की तैयारी शुरू कर दी है। एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) मुरादाबाद में 26 दिसंबर से होगी। तीन दिवसीय एजीएम में पेंशन नीति और आठवें पे कमीशन का गठन मुख्य एजेंडा होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा होंगे।

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि एनआरएमयू का मुरादाबाद में 76 वां वार्षिक अधिवेशन होगा। रेल संगठन की सालाना होने वाली एजीएम के लिए इस बार मुरादाबाद का चयन किया गया है। एजीएम 26 से 28 दिसंबर तक चलेगी। यूनियन नेता कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से एआईआरएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष जेआर भौंसले शामिल होंगे। रेलवे स्टेडियम में अधिवेशन होगा, जिसमें उत्तर रेलवे के पांच मंडलों के यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। पहले दिन मुख्य कार्यक्रम होंगे।

कार्यसमिति की बैठक, केन्द्रीय परिषद की बैठक, लंच, रैली और खुले अधिवेशन में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी। एनआरएमयू के मंडल मंत्री राजेश चौबे के अनुसार 27 दिसंबर को पदाधिकारी का चुनाव व अंतिम दिन प्रतिनिधि सत्र का आयोजन किया जाएगा। अधिवेशन में हाल ही में चुनाव के अलावा कर्मचारी हित में भविष्य में होने वाले कार्यों की भी रूपरेखा तैयार होगी। राजेश चौबे ने बताया कि एजीएम में अप्रैल में पेंशन नीति पर आने वाली रिपोर्ट पर भी मंथन किया जाएगा। पुरानी पेंशन नीति की बहाली की रूपरेखा तय होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top