Bihar

जिले के तीन साइक्लिस्ट खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखाएंगे प्रतिभा

तीनो खिलाड़ियो का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,03 मई (Udaipur Kiran) ।बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में पूर्वी चंपारण जिले के तीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगेl 4-15 मई तक बिहार के कई शहरों व दिल्ली में आयोजित होने वाले यूथ गेम्स को लेकर बिहार साइक्लिंग टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों (एक बालक व दो बालिका) ने जगह बनाई हैl

इनमें दीपक कुमार, प्रियांशु कुमारी और सृष्टि कुमारी शामिल हैl दीपक और प्रियांशु दिल्ली में 6-8 मई तक होने वाले ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर पिछलें माह से दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैl ट्रैक साइक्लिंग बिहार टीम में इनदोनों खिलाड़ियों के अलावा छपरा की सुहानी कुमारी( इंटरनेशनल मेडलिस्ट), सिवान की अमृता कुमारी (इंटरनेशनल मेडलिस्ट), शालिनी कुमारी (पूर्णिया), गुड़िया कुमारी (सिवान), शशि यादव (सिवान), विकास कुमार, आर्यन सिंह व आर्यन तेजस (तीनों पूर्णिया) शामिल हैl

जानकारी देते हुए जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ट्रैक साइक्लिंग की प्रतियोगिता के उपरांत पटना में रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता 12-14 मई तक जेपी पथ पर होगी जिसमें 10 खिलाड़ियों वाले बिहार टीम में शामिल जिले के तीन खिलाड़ियों दीपक, प्रियांशु और सृष्टि की भागीदारी होगीl बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में व साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में रोड साइक्लिंग का प्रशिक्षण शिविर पटना में 20 मार्च से चल रहा हैl कहा कि यूथ गेम्स में बिहार साइक्लिंग टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और मेडल जीतेगीl श्री वर्मा ने कहा कि इसी वर्ष पटना में हुए स्कूली नेशनल चैंपियनशिप में बिहार के सात बालक-बालिका खिलाड़ियों ने एक रजत और छह कांस्य पदक जीता थाl इनमें जिले के तीन खिलाड़ियों रितिक, सुप्रिया और शालिनी ने एक-एक कांस्य पदक जीताl साथ ही रांची में हुए ट्रैक साइक्लिंग के स्कूली नेशनल चैंपियनशिप के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता थाl टीम इवेंट के खिलाड़ियों में जिले का दीपक भी शामिल थाl

यूथ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिला संघ के सभी सदस्यों के अलावा खेल प्रेमियों ने हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी हैl

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top