
मथुरा, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर पुलिस और एएनटीएफ आगरा की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को हेरोइन और स्मैक की सप्लाई देकर दिल्ली जाते तस्कर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.62 किलो हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये है।
एसपी सिटी डा. अरविन्द कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को बताया कि आगरा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम को सूचना मिली कि मथुरा से बड़ी मात्रा में हेरोइन और स्मैक लेकर तस्कर जाने वाला है। टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर से संपर्क किया। कोतवाल और रिपोर्टिंग कृष्णानगर चौकी प्रभारी विक्रांत सिंह ने टीम के साथ मिलकर तस्कर की सुरागकशी शुरू कर दी। चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि तस्कर मालगोदाम के पास बनी मजार के पास खड़ा है। सूचना पर एएनटीएफ और कृष्णा नगर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने खुद को मूलरूप से बिहार के थाना जमुई स्थित गांव दौलतपुर एवं हाल दिल्ली के नरेला निवासी मो. गयास अंसारी बताया। मथुरा में किसी को सप्लाई देकर लौट रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
चौकी प्रभारी कृष्णा नगर विक्रांत तोमर ने बताया कि तस्कर की पहचान काफी मुश्किल थी। उसने साधारण कपड़े पहन रखे थे और गंदे से बैग के अंदर काली थैली में स्मैक और हेरोइन रखी थी। प्रथम दृष्टया तो ऐसा प्रतीत ही नहीं हो रहा था कि यह तस्कर हो सकता है। यदि वह पुलिस को देखकर भागता नहीं तो उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि वह बिहार से माल खरीदकर दिल्ली, फरीदाबाद, रोहतक आदि क्षेत्रों में सप्लाई करता है। इससे पहले वह 40 से 50 बार इस तरह माल ले जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
