CRIME

युवक का अपहरण कर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

कार किराए पर लेकर युवक का अपहरण कर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । दौलतपुरा थाना पुलिस ने अपहरण-मारपीट और रंगदारी मांगने वाली गैंग का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में शामिल एक कार, पिस्टल, जिंदा कारतूस और फिरौती की राशि 2 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 11 मार्च को एक पीड़ित दौलतपुरा थाने में अपहरण और फिरौती मांगने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 9 मार्च को 4-5 लोग प्लॉट देखने के लिए बालाजी विहार दौलतपुरा आए थे। वह साइट प्लान के बारे में बता रहा था। इस दौरान बदमाशों ने उसे गाड़ी में डालकर मुंह पर टेप लगा दी। फिर पीटने लगे। बदमाशों ने पीड़ित का फोन छीनकर पत्नी से 7 लाख रुपए कि फिरौती मांगी। पैसा मिलने के बाद आरोपी उसे दौसा से आगे सिकंदरा मोड़ के पास छोड़ गए। शिकायत मिलने पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। जहां गठित टीम ने संदिग्ध आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही टीम को अलग-अलग टास्क दिया गया। जहां एक टीम ने आसपास के टोल नाकों पर संदिग्ध गाड़ी चेक करवाई। कार रेंटल वालों से संदिग्ध कार के संबंध में पूछताछ की गई। संदिग्ध वाहन की जानकारी मिलने पर तकनीकी टीम की मदद से कार की लोकेशन सहित कई जानकारी जुटाई गई। इस पर पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर चार आरोपियों को डिटेन किया। पूछताछ में बदमाशों ने वारदात करना कबूला। जांच के बाद पुलिस टीम ने गैंग की सदस्य जूली सिंह को गिरफ्तार किया। जूली सिंह के साथ पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी पकड़ा। इन्हें बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयोग लाई गई कार को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जूली और एक अन्य आरोपी ने वारदात के लिए कार किराए पर ली थी। आरोपियों ने मिलकर पीड़ित का अपहरण कर मारपीट करते हुए फिरौती की मांग की गई। फिरौती मिलने पर रुपए आपस में बांट लिए और फिर फरार हो गए। वहीं घटना में प्रयुक्त कार रेंट टाकी नामक कार रेंटल से ली गई थी। टैक्सी वाहन को किराए पर देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top