Jharkhand

लातेहार में दूध में मिलावट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

criminals arrested

लातेहा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में झारखंड के एक प्रसिद्ध डेयरी के दूध में मिलावट करने वाले एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । पुलिस ने इस दौरान दूध में मिलावट कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में अमृतसर पंजाब निवासी हरमनप्रीत सिंह, लातेहार थाना क्षेत्र के भुसुर गांव निवासी मिथिलेश यादव तथा चंदवा निवासी विशाल कुमार सिंह शामिल है।

रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा झारखंड के एक प्रसिद्ध डेयरी कंपनी के दूध में भारी मात्रा में मिलावट की जा रही है।सूचना मिली थी कि डेयरी कंपनी के लिए डाल्टनगंज से टैंकर में लगभग 23000 लीटर दूध भरकर रांची भेजा जाता है। परंतु चंदवा पहुंचने के बाद टैंकर को एक यार्ड में रोक दिया जाता है और उसमें मोटर पम्प के माध्यम से प्रतिदिन 2000 से 3000 लीटर दूध निकाल ली जाती है।

इसके बाद टैंकर में दूध के बदले पानी और केमिकल मिला दिया जाता है।सूचना के बाद जब पुलिस की टीम ने चिन्हित स्थान पर छापामारी कर रंगे हाथ दूध की चोरी करते अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से दूध चोरी कर टैंकर में मिलावट करने का धंधा चल रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि दूध के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूरे रैकेट में जो भी लोग शामिल होंगे उन सभी को जेल भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top