CRIME

मेरठ में डकैती डालने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

गिरफ्तार बदमाशा जकी अहमद और सरफराज

मेरठ, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोहिया नगर थाना क्षेत्र के उमर नगर में धागा कारोबारी के घर डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास करते हुए एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है।

उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब अहमद के घर पर 21 अगस्त की रात को बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान 40 लाख रुपए की नकदी और आभूषण लूट लिए थे। धागा कारोबारी मेरठ शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार है। इसके बाद से ही पुलिस डकैती डालने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, इस डकैती का मास्टरमाइंड कारोबारी के यहां माल ढोने वाला ई-रिक्शा चालक जकी अहमद है। उसने माल ढोने के दौरान मकान, दुकान की रेकी की थी। इसके बाद अपने सात अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया था। रविवार की देर रात सर्विलांस सेल, एसओजी और थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश मजहर, जकी अहमद और सरफराज काे पकड़ लिया। इसके बाद माल और तमंचा बरामद करने के लिए पुलिस बदमाश मजहर को लेकर मौके पर पहुंची। मौका पाकर मजहर ने पुलिस गिरफ्त से भागने के लिए टीम पर हमला कर दिया तो पुलिस ने फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से मजहर घायल हो गया। पुलिस की गिरफ्त से असलम, गोलू और तीन अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और उनसे पूछताछ करने में जुटी है।

–बड़ा व्यापार देखकर आया मन में लालच

पुलिस पूछताछ में आरोपित जकी अहमद ने बताया कि वह अपने ई-रिक्शा से माल लाने-ले जाने का काम करता है। शादाब अहमद के घर और दुकान पर उसका कई बार आना-जाना हुआ। इनका बड़ा व्यापार देखकर मन में लालच आ गया। इसके बाद डकैती की योजना बनाई गई और वह अपने साथियों के साथ दो बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर धागा कारोबारी के घर चेहरा ढंककर पहुंचे। इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए रुपयों में से तीन तमंचे, 90 हजार रुपए नकद और 14 लाख 70 हजार रुपए के सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top