नई दिल्ली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल ने महिला से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैभव सिंह, सिमरनजीत सिंह और अनमोल सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों विष्णु गार्डन और चांद नगर इलाके के रहने वाले हैं। इनकी निशानदेही पर इनके रिसीवर साथी दिव्यांश को भी पुलिस ने पकड़ा है, जो तिलक नगर का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार इंस्पेक्टर हरि सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने इन तीनों आराेपित व रिसीवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस काे 10 नवंबर को सफदरजंग एनक्लेव थाना इलाके में हुई स्नैचिंग के मामले की छानबीन के लिए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया था।
कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस वैभव सिंह के बारे में पता लगाने में कामयाब हुई। फिर इसके साथी सिमरनजीत सिंह के साथ उसे पुलिस ने तिलक नगर इलाके के पास से पकड़ा। फिर इनकी निशानदेही पर मुख्य आराेपित अनमोल सिंह को दबाेचा। इनसे पूछताछ के बाद रिसीवर को भी पुलिस ने पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी