
रामगढ़, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी (झालसा) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें वैवाहिक मामले एवं चेक बाउंस संबंधी मामलों की सुनवाई हुई।
रामगढ़ कुटुंब न्यायालय में वैवाहिक मामलों से संबंधित बेंच का गठन किया गया था। इसमें संजय कुमार न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय, शिवेंदु द्विवेदी, सीनियर सिविल जज चा एवं जितेंद्र कुमार पैनल अधिवक्ता ने इस बेंच में कुल तीन अलग अलग वैवाहिक मामलों में समझौता कराया। इन केसों में पति पत्नी आपसी विवाद के कारण अलग अलग रह रहे थे। तीनों केस में पति पत्नी का रियूनियन किया गया। तीनों दंपति फिर से एक हो गये।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
