Haryana

गुरुग्राम में व्यापारी से लूट के आराेप में ऑटाे चालक समेत तीन काबू

-आरोपियों के कब्जा से 2 लाख 20 हजार रुपए बरामद

गुरुग्राम, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । व्यापारी से रुपये लूटने के मामले में स्थानीय पुलिस ने व्यापारी के ऑटो चालक समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि थाना सेक्टर-17/18 में आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

बीती 22 जनवरी को एक व्यापारी द्वारा सेक्टर-17/18 थाने में दी शिकायत में कहा गया था कि 18 जनवरी को उसने अपने ऑटो में कुछ सामान एक अन्य व्यापारी को भेजा था। उससे कुछ पेमेंट भी लेनी थी। उस व्यापारी ने इसके ऑटो चालक को 4 लाख 85 हजार रुपए दे दिए। कुछ समय पश्चात इसके ऑटो चालक ने फोन करके बताया कि एमडीआई चौक फ्लाईओवर पर तीन व्यक्ति नगदी लूटकर ले गए। जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उसको शक हुआ कि उसका ऑटो चालक लूट की मनगढ़ंत कहानी बना रहा है। इसके ऑटो रिक्शा चालक ने लूट की कहानी बनकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके रुपये हड़प लिए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-17/18 में केस दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने शुक्रवार को इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान रंजीत निवासी गांव पड़रिया जिला पन्ना (मध्य-प्रदेश), दिलीप निवासी गांव पड़रिया जिला पन्ना (मध्य-प्रदेश) व बिट्टू निवासी गांव वजीराबाद, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रंजीत को गोपाल नगर गुरुग्राम से, आरोपी दिलीप को सेक्टर-42 गुरुग्राम से तथा आरोपी बिट्टू को वजीराबाद गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रणजीत कुमार शिकायतकर्ता का ऑटो ड्राईवर था। उसने अपने अन्य साथियों को बताया था कि वह पेमेंट लेकर आएगा। जिसके बाद इन्होंने योजनानुसार एमडीआई चौक फ्लाईओवर पर की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 2 लाख 20 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top