WORLD

बलूचिस्तान प्रांत में मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी, पाकिस्तान-ईरान रेल सेवा निलंबित

प्रतीकात्मक।

चगाई, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चगाई जिले में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी ताफ्तान से क्वेटा जा रही थी। इस वजह से पाकिस्तान-ईरान रेल सेवा निलंबित कर दी गई है। यह खबर समाचार चैनल एआरवाई न्यूज ने प्रसारित की है।

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच रेल सेवा निलंबित कर दी गई है और बचाव दल ने राहत अभियान शुरू कर दिया है।

हाल ही में बलूचिस्तान प्रांत के दलबंदिन के पास एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद भी ईरान के लिए रेल सेवा निलंबित कर दी गई थी। पिछले साल भी इलाके में भारी बारिश के बाद पाकिस्तान और ईरान के बीच रेल सेवा निलंबित की गई थी।

उल्लेखनीय है कि चगाई क्षेत्रफल के हिसाब से पाकिस्तान का सबसे बड़ा जिला है। यह बलूचिस्तान प्रांत के उत्तर-पश्चिमी कोने में है। यह जिला दो देशों अफगानिस्तान और ईरान के साथ सीमा साझा करता है।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top