Madhya Pradesh

जबलपुर : करेंट की चपेट में आने से तीन बच्चे झुलसे, भाई-बहन की मौत

तार की चपेट में मासूम

जबलपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । एमपीईबी की लापरवाही के चलते दो मासूमों की करेंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई, जबकि तीसरा बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जो करेंट लगने के बाद बुरी तरह झुलस गया है। यह हादसा पाटन सुरैया रोड किनारे स्थित खेत में 11kv तार एक दिन पहले ही 21 मार्च को शाम चार बजे टूट कर जमीन पर गिर गया था, जिसे टूटने के कारण विद्युत सप्लाई को बंद नहीं गया, न ही विभाग के कोई कर्मचारियों ने जानकारी होने पर भी ध्यान नही दिया।

जिसके कारण शनिवार सुबह आठ बजे यह ह्रदयविदारक बड़ी घटना विद्युत विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण बिजली करेंट लगने से ग़रीब मज़दूर परिवार के दो बच्चों की आकस्मिक मृत्यु हो गई, मृतकों में देव प्रधान 5 वर्ष, मुन्नी 8 वर्ष, जबकि इन बच्चों में सबसे बड़ा भाई गनेश 10 वर्ष को गंभीरावस्था में उपचार के लिए पाटन अस्पताल भर्ती किया गया है।

एसडीएम पाटन से ग्रामीणों के बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दुर्घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा राशि देंगे एवं घायल को पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे । इनमें घायल बच्चे के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top