आज़मगढ़, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर शुक्रवार दोपहर तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत हो गई। हादसे में मृत दंपत्ति के तीन बच्चें घायल हो गयें। टक्कर इतनी तेज थी युवक का शव जानवर की सुरक्षा के लिए लगे कटीले तार पर 10 मीटर दूर जा कर टंग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा।
अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदाईपुर निवासी मोहम्मद रफीक (48) अपनी पत्नी हसीना (44 ) और अपने तीन बच्चों आयशा, आरजू और जैनब के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी में आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र स्थित सहबरी जा रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
