RAJASTHAN

घर के पास ही गड्‌ढ़े में नहाने उतरे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत

तीनों बच्चों को गड्‌ढ़े से निकालकर बालोतरा हॉस्पिटल में लाया गया।

बाड़मेर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । बालोतरा जसोल थाना क्षेत्र में बुडिवाड़ा गांव में शनिवार शाम घर के पास बारिश के पानी से भरे गड्‌ढ़े में डूबने से मासूम भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। तलाश करते हुए परिजनों को चप्पल देखकर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। जेसीबी की मदद से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

जसोल थाना अधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि बारिश बंद होने के बाद शाम करीब पांच बजे देवाराम (11) पुत्र वोताराम भील अपनी बहन पवनी (5)​​​​​​ और ​भट्टाराम (8) पुत्र मुकेश भील के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान घर से 600 मीटर दूर निकल गए। जहां बारिश से भरे गड्‌ढ़े में नहाने के लिए उतर गए। गहराई ज्यादा होने से तीनों पानी में डूब गए। शाम करीब सात बजे तक बच्चों के नहीं दिखने पर परिजनों ने आसपास पूछताछ की। इसके बाद भी कोई पता नहीं चलने पर तलाश शुरू की गई। खेतों में और गांव में कही भी बच्चों नहीं मिले। रात करीब 11 बजे गड्‌ढे के पास चप्पलों को देखकर शक हुआ। परिजन और ग्रामीण ने गड्‌ढ़े में उतर कर बच्चों का ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन गहराई और फिसलन होने की वजह से वापस निकल आए। अंधेरा होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। करीब 11.30 बजे साइड में गड्‌ढ़ा खोदना शुरू किया ताकि पानी कम हो सके। पानी कम होने के बाद लोगों द्वारा तीनों बच्चों को 12 बजे तीनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि बच्चों को गड्‌ढ़े से बाहर निकालने के बाद करीब 12.30 बजे घटना की जानकारी दी गई। सूचना के बाद मौके पहुंचे। निजी वाहनों से तीनों को बालोतरा हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां मृत घोषित करने के बाद शवों को माेर्चरी में रखवाया गया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top