Uttar Pradesh

चंदौली में तेज रफ्तार स्कूल वैन पानी भरे गड्ढे में पलटी, सवार तीन बच्चे बाल—बाल बचे

5919bf647eb8df7a2bd9faed0e2799dd_743852356.jpg

चंदौली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के चकिया क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी स्कूल की वैन भटवारा कला गांव के पास अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार तीन बच्चों को ग्रामीणों ने सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस के साथ अभिभावक भी पहुंच गए।

चकिया के आरएन इंटर कॉलेज बैरी की मैजिक वाहन लेकर चालक सुबह बच्चों को लेने के लिए प्रतिदिन की भांति निकला था। वाहन में तीन बच्चों को बैठाने के बाद चालक अन्य बच्चों को लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान भटवारा कला गांव के निकट वैन सड़क किनारे पानी भरे गहरे गड्ढे में पलट गई। बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास मौजूद चरवाहे और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चों को पानी में गिरी वाहन से तत्काल निकाल लिया। संयोग ही रहा कि हादसे में वैन में सवार बच्चों को बचा लिया गया। बच्चों को मौके पर पहुंचे परिजन घर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top