CRIME

आहार में डूबे तीन बच्चे ,दो की हुई मौत

रट परिजन

नवादा,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के गोबिंदपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत अंतर्गत रटनी गांव में बुधवार को शौच कर पानी छुने के दौरान पैर फिसलने से तीन बच्चे आहार में डूब गया।जिसमें दो बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गई। एक बच्चे को काफी प्रयास के बाद बचाया गया।मृतक बच्चे की पहचान रटनी गांव निवासी मोहम्मद इरफान खान का 10 वर्षीय पुत्र अदनान खान और अरमान खान के 10 वर्षीय पुत्र हसन खान के रूप में किया गया।, जबकि सुरक्षित बच्चे की पहचान अरमान खान के 10 वर्षीय पुत्र अली खान के रूप में किया गया है।

मृतक बच्चे के पिता अरमान खान ने बताया कि मेरे दो पुत्र हसन खान और अली खान के अलावे घर के बगल के इरफान खान के पुत्र अदनान खान तीनों शौच करने आहार के पास पाथर पुल पर गया था।पानी छूने के दरमियान तीनों का पैर फिसल गया।जिसमें तीनों बच्चे डूब गया।आहार के बगल में खेत का जुताई कर रहे किसान कलीम खान और मुन्ना मांझी चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ पड़ा।काफी प्रयास के बाद अली खान को बचा लिया गया जबकि दो बच्चे डूबने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घंटो देर के बाद दोनों को निकाला गया।शव निकालने के उपरांत गांव में कोहराम मच गया।दोनों के परिजन छाती पीट पीट का रोने लगी।हमार राजवा किधर चल गइले।

ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बच्चा एक साथ वर्ग 3 में पढ़ाई करता था।तीनों में गहरा दोस्ती था लेकिन आज दो की मौत होने से तीसरा बच्चा काफी दुखी है।स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी नक्सल थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही घटना स्थल एस आई ललन कुमार दलबल के साथ पहुंचा और जांच पड़ताल करते हुये शव को कब्जे में ले लिया।एस आई लाल कुमार ने बताया कि आहार में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई।एक को बचा लिया गया।दोनों मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुड़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top