कूचबिहार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कूचबिहार जिले के माथाभांगा इलाके में जोरपाटकी हसन घाट इलाके में गुरुवार को नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, घाट इलाके में धारला नदी में तीन बच्चे सीप चुन कर रहे थे। अचानक तीनों का पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गये। स्थानीय निवासी तीनों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन, तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक बच्चे को माथाभांगा महकमा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर माथाभांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय