लोहरदगा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकागुड़ी गांव के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से रविवार को मौत हो गयी। तीनों बच्चे खेलने के दौरान एकागुड़ी गांव के बगीचा बांध तालाब के किनारे चले गए, जहां तीनों तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान तीनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में समा गए।
इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी प्रकार से तीनों बच्चों को तालाब से निकाला और लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सेन्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल शुरू की।
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह