HEADLINES

पंचकूला में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल

चंडीगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंचकूला जिले के गांव जासपुर में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर चौकी मौली पुलिस ने माैके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले निवासी नवाब का परिवार पिछले 15 साल से कमला ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे मजदूर का परिवार ईंट बनाने का काम कर रहा था। उनके पास में ही उनके बच्चे खेल रहे थे। अचानक भट्ठे की दीवार गिर गई और चार बच्चे उसके मलबे के नीचे दब गए। घटना के बाद परिजनाें ने तुरंत ईंट के मलबे में दबे चारों बच्चों को निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दाे बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान रफिया (6), मोहम्मद साद (5), जिशान (2) के रूप में हुई है। एक अन्य घायल बच्चे का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉ. गौरव प्रजापति ने बताया कि तीन बच्चों को लाया गया। जांच करने पर पता चला कि दो बच्चाें की पहले ही माैत हाे चुकी थी। घटना के बाद पुलिस चौकी मौली ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में नवाब ने बताया कि बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे। इसी दौरान दीवार गिर गई, हमने बड़ी मुश्किल से बच्चों को बाहर निकाला। मरने वाले बच्चों में दो उसके हैं और एक दूसरे परिवार का है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top