मेरठ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शामली जनपद में चोरी करने के आरोपित तीन बाल अपचारी मेरठ में राजकीय संप्रेक्षण गृह किशाेर ले जाते समय कार से कूदकर फरार हो गए। इस मामले में सिपाही और होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। फरार किशोरों की तलाश की जा रही है।
शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना में उदयवीर सिंह के घर में घुसकर किशोरों ने दस हजार रुपए नकद और ज्वैलरी चोरी कर ली थी। उस समय उदयवीर अपने परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पता चला कि इस चोरी को किशोरों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने कुड़ाना गांव निवासी तीन किशोराें को हिरासत में ले लिया। किशोर न्याय बोर्ड कैराना में पेश करने के बाद तीनों बाल अपचारियों को राजकीय संप्रेक्षण गृह किशाेर मेरठ में भेजने का आदेश दिया गया। शुक्रवार को शामली शहर कोतवाली के सिपाही और होमगार्ड सुनील तीनों बाल अपचारियों को प्राइवेट कार से मेरठ ले जा रहे थे। मेरठ शहर में जेल चुंगी चौराहे पर यातायात रुकने पर तीनों बाल अपचारी कार की खिड़की खोल कूदकर फरार हो गए। बाल अपचारियों के एकाएक भागने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया, लेकिन बाल अपचारियों का कुछ पता नहीं चला। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, इस मामले में मेरठ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन पुलिस की टीमें फरार बाल अपचारियों को तलाश रही है। एक बाल अपचारी को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है। इसके लिए तीन टीमों को लगाया गया है। शामली के एसपी अभिषेक कुमार ने इस मामले में सिपाही और होमगार्ड को निलंबित कर दिया है। आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey