CRIME

मेरठ में उम्र छिपाकर पुलिस भर्ती परीक्षा देते तीन पकड़े गए

गिरफ्तार किए गए तीनाें आराेपित

मेरठ, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार में पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र छिपाकर पेपर देने पहुंचे तीन अभ्यर्थी पकड़े गए। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की प्रथम पाॅली में लिखित परीक्षा चल रही थी। तभी चेकिंग के दौरान केंद्र प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को तीन अभ्यर्थियों पर शक हुआ। टीम ने जब इन तीनों अभ्यर्थियों के आधार कार्ड एंव हाईस्कूल मार्कशीट को चेक किया तो अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार के आधार कार्ड पर एक जनवरी 1995 तथा हाईस्कूल मार्कशीट पर पांच जनवरी 2003 लिखा मिला। अभ्यर्थी रणवीर की हाईस्कूल परीक्षा 2010 की मार्कशीट पर जन्मतिथि छह जून 1995 पाई गई। अभ्यर्थी रणवीर सिंह के आधार कार्ड पर 17 फरवरी 1989 व हाईस्कूल मार्कशीट पर दस जुलाई 1996 अंकित पाई गई। तीसरे अभ्यर्थी परवेन्द्र सिंह के आधार कार्ड पर चार जून 1995 व हाईस्कूल मार्कशीट पर दस अगस्त 2002 लिखा था। सभी के डॉक्यूमेंट में जन्मतिथि गड़बड़ थी। जन्मतिथि मिसमैच होने पर पुलिस ने तीनों अभ्यर्थियों से पूछताछ की तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों अभ्यर्थियों के नाम व पते प्रशान्त कुमार पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम पसियापुरा थाना भगत जनपद मुरादाबाद, रणवीर सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी ग्राम युसूफा थाना सिवाल कलां जनपद बिजनौर और परवेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम जमालपुर बंगर सैदपुरी मेहिचन्द थाना नगीना जनपद बिजनौर हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी

Most Popular

To Top