कामरूप (असम), 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के गरैमारी इलाके से स्थानीय लोगों ने तीन मवेशियों चोरों को पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को बताया कि गरैमारी इलाके में मवेशी चोरों का एक दल काफी लंबे समय से मवेशियों की चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहा था। बीती रात तीन मवेशी चोरों को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने तीनों चोरों की जमकर पिटाई कर गरैमारी पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों की पहचान मिनहाज अली, स्वामेज अली और बाबू अली के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों द्वारा किए गए सामूहिक हमले की वजह से दो चोरों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जिसे उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी