दरंग (असम) 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दरंग जिले के मंगलदोई इलाके से मवेशी चोरों द्वारा तीन मवेशियों की चोरी किए जाने का मामला बुधवार सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलदोई के पुराने बंगालपाड़ा इलाके के मजिद अली और मुजिबुद्दीन अली के घर से मवेशी चोर तीन मवेशी चुराकर ले गए। जिसकी वजह से दोनों परिवार काफी परेशान हैं। दो दिन भी पूर्व मंगलदोई इलाके में मवेशी समेत एक मवेशी चोर को पड़कर पुलिस को ग्रामीणों ने सौंपा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में मवेशी चोरों का उपद्रव काफी बढ़ गया है। रात के समय पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने का लाभ मवेशी चोर उठा रहे हैं। घटना के संबंध में मजिद अली और मुजिबुद्दीन अली द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी