Haryana

फरीदाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैसों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से मरी हुई भैसें।

फरीदाबाद 25 मई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में रविवार तडक़े तेज बारिश व आंधी तूफानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पीडि़त के यहां गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया और सभी इस घटना को लेकर अचंभित है। दरअसल तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भुआपुर निवासी राजेंद्र पुत्र तुल्ली पेशे से किसान है और पशुधन पालते है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात को वह अपने प्लाट में तीन भैंसों सहित अन्य पशुओं को बांधकर गए थे। रविवार सुबह हुई तेज बरसात और आंधी के दौरान यहां आकाशीय बिजली गिरी, जब बारिश बंद हो गई, तब उन्होंने प्लाट पर जाकर देखा तो प्लाट पर बंधी तीनों भैंसें मरी हुई पड़ी थी। जांच करने पर पता चला कि आकाशीय बिजली गिरने से उनकी भैंसों की मौत हुई है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से इस पशुधन की हानि की एवज में मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top