
रायपुर, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रायपुर पुलिस द्वारा जुआ व आनलाइन सट्टा पर अंकुश लगाने निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 1 अप्रैल मंगलवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कुकुरबेडा आलेख महिमा मंदिर परिसर पास स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल किक्रेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्रवाई किया गया।
रेड कार्रवाईके दौरान कमरे में तीन व्यक्ति उपस्थित थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम राजेश सेन उर्फ राजेश कुमार, शिवचरण सेन उर्फ लालू एवं ओंकार सेन उर्फ ओम होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे को चेक करने पर पाया गया कि सटोरियों द्वारा अलग-अलग कंपनियों के 16 नग एंड्रायड एवं की-पेड मोबाईल फोन का सेट-अप तैयार कर ऑन-लाईन सट्टा संचालित किया जा रहा था एवं साथ ही सटोरियों द्वारा कागज में सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब भी लिख जा रहा था। जिस पर आरोपित राजेश सेन उर्फ राजेश कुमार, शिवचरण सेन उर्फ लालू एवं ओंकार सेन उर्फ ओम निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 60 हजार रुपये, दो पेन तथा सट्टा के पैसों का हिसाब- किताब जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
