Uttar Pradesh

ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीन की मौत

ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीन की मौत एक सगे भाई बहन शामिल

जौनपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार दो युवती व एक बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी अरुण (32) पुत्र श्याम अपने मौसी के घर आरती (18) पुत्री श्याम, बबीता (12) पुत्री राजेंद्र को लेकर दोपहर मौसी के घर से लाइन बाजार बाइक से निकले थे। जैसे ही वह अकबरपुर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से पहुंचे थे की ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों को सूचित कर दिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार सदर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदम अकबरपुर के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें बाइक पर सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतक अरुण और आरती सगे भाई बहन हैं, जो केराकत थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि बबीता लाइन बाजार की रहने वाली है। घटना के बाद से ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस के हिरासत में ले लिया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top