
– सोमवार को गौवंशीय पशु की हत्या कर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए थे, गिरफ्तार हुए आरोपित
मुरादाबाद, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना कुंदरकी पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की हत्या करने के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना कुन्दरकी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि सोमवार को थाना कुन्दरकी क्षेत्र निवासी वादी ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा गौवंशीय पशु की हत्या करने तथा मौके पर एक मोटर साइकिल छोड़कर भाग जाने आदि के सम्बंध में थाना में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना कुन्दरकी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। मामले में थाना कुंदरकी क्षेत्र के दो और थाना मूंढापांडे क्षेत्र का एक आरोपित प्रकाश में आया। इंस्पेक्टर कुंदरकी ने आगे बताया कि थाना कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम बगरौआ निवासी भोला पुत्र खेराती व गुलाम पुत्र भोला और थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गोविंदपुर उर्फ गोमतपुर निवासी बिन्टू पुत्र मल्लू को आज गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम थाना कुन्दरकी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहरावत, उप निरीक्षक अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, हेड कांस्टेबल दामोदर सिंह, मनोज पटेल, अनुज कुमार व कांस्टेबल उमेश कुमार शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
