CRIME

दंपति हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

बिजनौर,28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हल्दौर पुलिस ने दंपति सोमपाल और बेबी हत्याकांड में वांछित तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश घायल हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस, चोरी के गहनें, नकदी और बाइक बरामद की गई है।

ग्राम रहेड़ी निवासी पूनम ने बीते साल छह अक्टूबर 2024 को तहरीर दी थी कि उसके पिता सोमपाल और मां बेबी को राजवीर उर्फ चंद्रभान बहाने से घर से ले गया था। तीन दिन बाद दाेनाें के गंगनदी में शव मिले थे। जांच में सामने आया कि मृतक सोमपाल ने दो लाख रुपये लेकर एक हत्या का ठेका लिया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया, जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी समेत हत्या कर दी गई।

हल्दाैर थाना पुलिस ने बताया कि इस घटना में आराेपिताें की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। रविवार रात सूचना मिली कि दंपति की हत्या में वांछित बदमाश हल्दौर की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर अम्हेड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हाे गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। इस मुठभेड़ में राजवीर उर्फ चन्द्रभान पैर में गाेली लगने से घायल है। इसके अलावा सोनू पुत्र सुनील व दीपक पुत्र शकील को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से दो तमंचे, कारतूस, साेने चांदी के जेवरात तथा नकदी बरामद की गई है। आरोपिताें ने पूछताछ में सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी हत्याकांड में संलिप्तता के अलावा कई अन्य चोरी की वारदातों काे किया जाना कबूल किया है।

——————-

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top