CRIME

एसिड अटैक मामले में प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी एसिड अटैक

मऊ, 3 मई (Udaipur Kiran) । घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा प्रेमी ने अपने प्रेमिका के ऊपर तेजाब फेंक फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर

पहुंची पुलिस ने झुलसी हालत में प्रेमिका को घोसी प्राथमिक केंद्र पर भिजवाया, जहां से डॉक्टर ने आजमगढ़ मंडलीय ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना में शामिल मुख्य आराेपी समेत तीन आराेपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने शनिवार काे बताया 1 मई 2025 को युवती बैंक से पैसा निकाल कर जा रही थी, तभी शादीशुदा प्रेमी राम जनम सिंह पटेल निवासी कनकूडीह ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। वारदात के बाद आराेपित माैके से फरार हो गया था। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में मुख्य आराेपित प्रेमी समेत तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार

आराेपिताें में प्रेमी राम जनम सिंह पटेल निवासी कनकूडीह है। इस घटना में उसके साथ शामिल दाे साथियाें काे नदवासराय अन्डरब्रिज के पास से पकड़ा गया है। इनमें मनोज यादव निवासी लैरो दुनवार थाना कोपागंज और प्रदीप यादव निवासी चिरइया थाना कोपागंज हैं।

गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ में पता चला है कि आराेपित प्रेमी और युवती के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी तय होने के कारण शादीशुदा प्रेमी ने तेजाब से अटैक किया है। एसिड अटैक पीड़ित युवती की शादी इसी माह की 27 मई को हाेनी है और उसका इलाज

अस्पताल में जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / वेद नारायण मिश्र

Most Popular

To Top