बनगांव, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बनगांव से सरकारी अधिकारी सहित तीन लोगों को पुलिस ने सिंचाई विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इन्हें बनगांव महकमा अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।
सूत्रों के अनुसार, मोटी रकम के बदले आरोपित सिंचाई विभाग में नौकरी देने का झांसा देते थे। आरोप है कि इन्होंने बनगांव में लोगों से 12 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन की नौकरियां दिलाने का झांसा देकर रूपये लिये थे।
पुलिस के मुताबिक, बीते जुलाई महीने में बनगांव के रावतारा इलाके के रहने वाले अब्दुल मंडल नाम के व्यक्ति ने बनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि 2019 में सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मोहर अली मंडल, अभिजीत मंडल और सम्राट चंद्र ने उनसे 12 लाख रुपये ले लिये लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। उन्होंने एक बार अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए नौकरी के कागजात दिये थे। जिसे लेकर अब्दुल मंडल संबंधित कार्यालय गये। तब पता चला कि वो दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी हैं। तब मंडल को समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ बनगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने मोहर अली मंडल को बागदा से गिरफ्तार किया। विश्वजीत मंडल को अली मंडल के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सोमवार रात अशोकनगर से गिरफ्तार किया गया। इधर, बनगांव थाने की पुलिस ने सम्राट चंद्र को हाबरा के बानीपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार सुबह अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा