नई दिल्ली, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिमी जिले के सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान रोहित उर्फ निमाज, अरुण उर्फ लब्बू और विकास उर्फ फौजीके रूप में हुई है। तीनाें शकूरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया बैग बरामद किया है। पुलिस ने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया खून से सना हुआ धारदार खंजर भी बरामद किया है। जांच में पता चला है कि तीनों आरोपित आदतन अपराधी हैं। यह पहले से झपटमारी, डकैती, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और जुआ अधिनियम से संबंधित 17 मामलों में शामिल थे। उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि 26 मार्च को सुभाष प्लेस थाना पुलिस को भगवान महावीर अस्पताल से सूचना मिली किएक युवक को अस्पताल लाया गया है, जिसे चाकू मारा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषितकर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच में मृतक की पहचान शोभन मोहम्मद के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय पूछताछ के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी की पहचान की गई। पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शीने बताया कि तीन व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया था।डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की अन्य यूनिट को मामले में लगाया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान कर तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने खुलासा किया कि लूटपाटका विरोध करने पर उन्होंने युवक को खंजर मारा था।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
