Delhi

ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिणी पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एपीके फाइल (एंड्राइड पैकेज) के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगों से धोखाधड़ी के दौरान इस्तेमाल किए गए डिवाइस सहित के साथ छह स्मार्टफोन बरामद किए हैं।

दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि जालसाजों की पहचान झारखंड के दुमका स्थित गांव चमरा बहियार निवासी मुन्ना कुमार बैद्य, चार खेड़ा निवासी दिनेश कुमार और ताराजोरा निवासी बिपिन कुमार के रूप में हुई है।

जालसाज क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्या का समाधान करने के बहाने लोगों से संपर्क करते थे। फिर कॉल के दौरान पीड़ित से उसके मोबाइल पर एपीके फाइल डाउनलोड कराते थे। इसके बाद उनके मोबाइल का एक्सेस लेकर खाते से पैसे निकाल लेते थे। आरोपितों से बरामद किए गए डिवाइस में एपीके फाइलें और एक्सेल शीट हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड धारकों की गोपनीय जानकारी है। इनमें मोबाइल नंबर, सीवीवी कोड और विभिन्न बैंकों के पैन कार्ड का विवरण शामिल हैं।

डीसीपी ने बताया कि गिरोह ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया है।

सेवानिवृत्त सेनाधिकारी से की थी ठगीः

डीसीपी के अनुसार

जालसाजों ने 20 मई को एक सेवानिवृत्त सेनाधिकारी के पास कॉल की थी। आरोपित ने पीड़ित से कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय लेन-देन हो रहा है। जालसाज ने धमकी दी कि यदि लेनदेन को नहीं रोका गया तो अगले महीने उसके क्रेडिट कार्ड पर 15 हजार रुपये का शुल्क लगाया जाएगा। इसके बाद आरोपित ने पीड़ित के मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर उसे इंस्टाल कराया। इससे पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस जालसाज के पास चला गया। जैसे ही पीड़ित ने अपने क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज किया तो उनके खाते से पांच मिनट करीब पौने दो लाख रुपये का फर्जी लेन देन हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। साइबर इंस्पेक्टर विकास कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने मामले की जांच कर तीनों जालसाजों को दबोचा। आरोपित झारखंड में बैठकर देशभर के लोगों से ठगी कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top