Delhi

ड्रग्स तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिमी जिले की एएनटीएफ टीम ने ड्रग्स तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 170 ग्राम मेथिलनेडियोक्सीमेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग्स बरामद की है। यह ड्रग्स रेव पार्टी में इस्तेमाल की जाती है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत

85 लाख रुपये है।

दक्षिण पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार गिरफ्तार तस्कारों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी एस.के. साबिर (36), बिहार निवासी मोहम्मद बाबुल (31) और बिहार निवासी मोहम्मद राहुल (23) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार साबिर कुख्यात ड्रग तस्कर आर्यन और टोनी के गिरोह का सदस्य है। तीनों मसूदपुर गांव में किराए के मकान में रहते हैं।

डीसीपी ने रविवार को बताया कि जिले की एएनटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग ड्रग्स की तस्करी करने के लिए मसूदपुर गांव में आने वाले है। पुलिस ने सूचना को पुख्ता कर शनिवार रात इलाके में जाल बिछाया। आरोपितों ने पुलिस को देखते ही भागना शुरू किया। पुलिस ने दो आरोपितों को कुछ दूर पीछा करके दबोचा जबकि इनके तीसरे साथी बाबुल को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top