
डेहरी आन सोन, 08 मार्च (Udaipur Kiran) ।
जिला साइबर थाना की पुलिस ने तीन साइबर ठगो को शनिवार को गिरफ्तार किया है।तीनों के खाते से दो माह के दौरान 68 लाख का लेन देन किया गया है।
सरगना की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष डीएसपी स्वीटी सिंह के अनुसार रोहतास साइबर थाना को 6 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि फर्जी तरीके से बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और उत्कर्ष स्माल फिनास बैंक में खाता खुलावाकर साइबर फॉड की बडे पैमाने पर राशि मंगवाई जा रही है।जिसमें कई अन्य व्यक्ति भी शामिल है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम बनाया गया।
उन्होंने बताया कि उत्कर्ष स्माल फिनांस बैंक से करगहर थाना के कुशडिहरा निवासी धनु कुमार के नाम खाता की जांच की गई तो इसमें 3031569 रुपये के लेन देन किए गए थे ।इस खाते पर ठगी की सात शिकायतें दर्ज है।वही इसके एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्रा खाता का सत्यापन किया गया। इस खाते में 13,52, 755रूपए तथा दो शिकायते मिला था।
उन्होंने बताया कि शिवसागर थाना के निमिया निवासी रामप्रवेश कुमार के उसी बैंक उत्कर्ष स्माल फिनांस बैंक खाता की जांच की गई।इसमें 2479438 रुपए की लेनदेन किया गया था।
उन्होंने बताया कि जांचोपरांत संदिग्ध खाता धारक धनु कुमार व रामप्रवेश कुमार से पूछताछ में बताया कि साइबर अपराध के लिए ये अपने खाता खुलवाकर चेनारी थाना के छितराटांड़ गांव निवासी नंदलाल कुमार व उसी थाना के उर्दा गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ गौतम कुमार को देते है। जिसके बदले प्रत्येक खाता के लिए पहले पांच हजार रूपया दिया जाता है। उसके बाद साइबर फ्रॉड का पैसा आने पर और पैसा देने की बात की गई।
उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर साइबर फॉड में संलिप्त प्रवीण कुमार उर्फ गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया।उसने बताया गया कि दिनारा थाना क्षेत्र के इंदौर गांव निवासी प्रिंस कुमार गिरोह का मुख्य सरगना है। जिनके द्वारा खाता में साइबर अपराध का पैसा मंगवाते है।वे एटीएम और यूपीआई या आईएमपीएस के माध्यम से पैसा निकाल लेते है। एक दिन में एक खाता का प्रयोग करते है तथा उस दिन उस खाते में लगभग बीस से पच्चीस लाख रूपया मंगवा लेते है। एक खाता का प्रयोग करने के बाद खाता को वापस लौटा देते है।
उन्होंने बताया कि सरगना की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
प्रेस वार्ता में छापेमारी टीम में पुनि ज्योति कुमार, निखिल राय ,अनुपम कुमारी, विक्की कुमार व अमित कुमार मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
