Delhi

हथियार तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उप्र में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो हथियार तस्करों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कुलदीप लुंगर (47), खेकड़ा, बागपत, यूपी निवासी प्रवीन (46) और समर कालोनी, मेरठ निवासी जुल्फिकार (52) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच पिस्टल, छह तमंचे और 28 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित कुलदीप वर्ष 2023 में प्रगति मैदान टनल में हुई लूट में शामिल था। लूट के लिए जुल्फिकार और प्रवीन ने ही हथियार सप्लाई किए थे। गिरोह पिछले करीब 20 सालों हथियार सप्लाई कर रहे हैं।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि पिछले काफी समय से हथियार तस्करों की जानकारी मिली रही थी। इसी क्रम में 15 दिसंबर को स्पपेल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित व अन्यों की टीम को खबर मिली कि लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुलदीप नामक आरोपित आने वाला है, उसके पास पिस्टल है।

बुराड़ी में छापेमारी कर 15 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान कुलदीप ने बताया कि उसने 2023 में अपने साथियों के साथ मिलकर प्रगति मैदान टनल में लूट की थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। मौजूद पिस्टल उसे प्रवीन नामक आरोपित ने उपलब्ध करवाई थी। 13 जनवरी की रात आरोपित प्रवीन को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके पास से दो पिस्टल, छह तमंचे और 22 कारतूस बरामद हुए। आरोपित प्रवीन ने बताया कि उसे हथियार मेरठ के जुल्फिकार उर्फ हाजी गुड्डू ने मुहैया करवाए थे। प्रवीन की निशानदेही पर टीम ने 15 जनवरी को आरोपित जुल्फिकार को भी दबोच लिया। उसके पास दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top