CRIME

अवैध असलहा की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

गिरफ्तारी

प्रयागराज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । संगमनगरी में कुम्भ मेले के मद्देनजर तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में पुलिस सुरक्षा भी मुस्तैद है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत वृहस्पतिवार को अवैध असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है।

इस बारे में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डे ने बताया कि आज नैनी पुलिस और एसओजी यमुनापार की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहा की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के मुंगेर और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कंट्री मेड पिस्टल लाकर बेचते थे, जबकि अवैध देशी तमंचों का यहीं पर निर्माण हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध स्वचालित पिस्टल, दस अवैध तमंचा, अवैध निर्मित शस्त्र व असलहे बरामद किये गये हैं।

आरोपित एमपी-बिहार से लाते थे अवैध असलहा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह बिहार और मध्य प्रदेश से 10 से 15 हजार में पिस्टल खरीद कर लाते थे, जिसे वह 20-30 हजार में अन्य लोगों को बेचते थे। पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि कुछ युवा रील्स बनाने के लिए भी अवैध असलहा खरीदते थे। पुलिस ने अभियुक्त नागेश पांडेय, जिलानी मंसूरी, नसीम उर्फ सुल्तान बाबा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक खरीददार ब्रह्मदीन विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया है।

अवैध असलहा फैक्ट्री का जिलानी मंसूरी सरगना

डीसीपी यमुनानगर के मुताबिक पूछताछ के बाद अभियुक्तों द्वारा बेचे गए पिस्टल और तमंचों की बरामदगी को लेकर भी ऑपरेशन चलाया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों में जिलानी मंसूरी इस अवैध कारोबार का सरगना है।

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top